Dehradun. देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आगामी 9 नवंबर से एक नई विमानन कंपनी अपनी नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है।
विस्तारा एअरलाइंस राज्य स्थापना के दिन अपनी नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है। यह फ्लाइट दिल्ली व देहरादून के बीच उड़ान भरेगी। सप्ताह के सभी दिन यह फ्लाइट संचालित की जाएगी। विस्तारा कंपनी की फ्लाइट संख्या यूके 617/618 दिल्ली से उड़ान भरकर 2:40 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगी। और 3:20 बजे हवाई यात्रियों को लेकर वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी।
विस्तारा एअरलाइंस को देहरादून एयरपोर्ट पर उड़ानें संचालित करने के लिए एप्रुवल मिल चुकी है। जिसके बाद विमानन कंपनी विस्तारा दिल्ली-देहरादून के बीच 9 नवंबर से उड़ान भर सकती है। इस फ्लाइट के शुरू होने से एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की कुल संख्या 18 हो जाएगी। कंपनी फ्लाइट शुरू करने की तारीख में कुछ बदलाव भी कर सकती है।
एयरपोर्ट निदेशक देवेंद्र कुमार गौतम ने कहा कि विस्तारा एयरलाइंस को देहरादून एयरपोर्ट पर फ्लाइट शुरू करने को एप्रुवल मिल चुकी है। कंपनी आगामी 9 नवंबर से अपनी फ्लाइटें संचालित कर सकती है।