उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराजनीति

बद्री-केदार के दर्शनों को उत्तराखंड पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सीएम त्रिवेंद्र ने किया एयरपोर्ट पर स्वागत

बद्री-केदार में दो दिवसीय पूजा-अर्चना का है कार्यक्रम

Dehradun. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टेट प्लेन से लगभग सवा दो बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।

एयरपोर्ट से वो हेलीकॉप्टर में सवार होकर केदारनाथ दर्शनों के लिए रवना हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। एयरपोर्ट पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया।

जिसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हेलीकॉप्टर में सवार होकर जौलीग्रांट से केदारनाथ रवाना हुए। उनके साथ मदन कौशिक भी केदारनाथ के लिए रवाना हुए।

यूपी के मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए हैं। केदानाथ दर्शनों के बाद वो सोमवार को भगवान बद्रीनाथ के भी दर्शन करेंगे। दो स्थानों पर वो विशेष पूजा-अर्चना में भी शामिल होंगे। सोमवार को वो वापस साढे बाराह बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। और यूपी के लिए स्टेट प्लेन से रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें:  धामी सरकार का “नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प” होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!