
डोईवाला। सोमवार व मंगलवार को क्षेत्र के आसमान में बादल छाए रहे। जिससे लोगों को ठंड़ का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग ने प्रदेश में कहीं-कहीं ओलावृष्टि/आकाशीय बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, जनपदों में अनेक स्थानों बागेश्वर व पिथौरागढ जनपदों में कुछ स्थानों, देहरादून, पौड़ी, टिहरी जनपदों में बहुत हल्की बारिश या हिमपात होने की संभावनाएं जताई गई हैं।
बृहस्पतिवार को भी उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली व देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं बागेश्वर व पिथौरागढ में ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की वर्षा या बर्फबारी हो सकती है। शुक्रवार व शनिवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।