पंतनगर में कोहरे के कारण विजुअलिटी हुई कम, नहीं उड़ान भर सका विमान
डोईवाला। देहरादून से जुड़े दूसरे एयरपोर्ट पर विजुअलिटी की समस्या के कारण देहरादून एयरपोर्ट पर भी इस का असर पड़ने लगा है।
बुधवार के दिन पंतनगर एयरपोर्ट पर विजुअलिटी कम होने के कारण देहरादून-पंतनगर के बीच उड़ान भरने वाली एलाइंस एअर की फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी। जिस कारण देहरादून से पंतनगर जाने वाले हवाई पैसेंजर हवाई मार्ग से पंतनगर नहीं जा सके।
वहीं पंतनगर से देहरादून आने वाले हवाई पैसेंजर भी फ्लाइट कैंसिल होने के कारण पंतनगर से देहरादून नहीं आ सके।
सर्दियों के सीजन में पंतनगर एयरपोर्ट पर विजुअलिटी की समस्या हो जाती है। जिस कारण देहरादून से पंतनगर जाने वाली उड़ान को ठप करना पड़ता है। एयरपोर्ट सुत्रों की मानें तो पंतनगर में बुधवार सुबह विजुअलिटी गिरकर पचास मीटर तक पहुंच गई थी।
उसके बाद दोपहर एक बजे के आसपास विजुअलिटी सात सौ मीटर तक पहुंच गइ थी। कम विजुअलिटी होने के कारण जौलीग्रांट से पंतनगर जाने वाली एलाइंस एअर की फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी। जिस कारण इस फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया।