गांधी की 150वीं जयंती पर स्वच्छता कार्यक्रम और मैराथन का आयोजन
देहरादून। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर द होराईजन स्कूल जौलीग्रांट और दून पब्लिक स्कूल भानियावाला में स्वच्छता कार्यक्रम और मैराथन का आयोजन किया गया।
दून पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लोगों को जागरूक कर स्वच्छता अभियान में भाग लिया। और प्लास्टिक मुक्त भारत के बारे में लोगों को बताया। पर्यावरण को बचाने का भी संकल्प लिया गया। निदेशक सरोजनी रतूड़ी और सचिव एएल रतूडी ने कहा कि संस्कार और रोजगारपरक शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिए। मौके पर प्रधानाचार्य एसपी भट्ट, जेपी सकलानी, शीबा प्रसाद आदि उपस्थित रहे। द होराईजन स्कूल जौलीग्रांट के विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाते हुए मैराथन दौड़ का आयोजन किया।
मैराथन भानियावाला से शुरू होकर कांडरवाला, बारूवाला, बड़ोवाला, जौलीग्रांट, चांठोमोहल्ले से होकर स्कूल पहुंची। प्रधानाचार्य नम्रता शर्मा ने कहा कि जानलेवा डेंगू से बचने के लिए स्वच्छता अभियान जरूरी है। वो अपने स्कूल में हर हफ्ते फॉगिंग करवाकर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही हैं। स्वच्छता और पर्यावरण दोनों के लिए बहुत जरूरी हैं। प्रदूषित होती, हवा और पानी जीवन के लिए खतरा बन चुके हैं। एसडीएम डिग्री कॉलेज डोईवाला में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्रीति चौहान, एसएस चौहान, संदीप मेहता, हिमानंद, लक्ष्मीकांत पांडे, गीता सूद, टीना सिंह, आशिश रावत, वंदना, मंजु रानी, शिखा गुसाई, ऋचा शर्मा, संजीव पांडे, डा० नैथानी, डॉक्टर कंचन लता सिन्हा, डा० आर एस रावत, डा० नूरहसन, अंजली वर्मा, एस० के० कुडियाल आदि उपस्थित रहे।
थानों में वन्य जीव सप्ताह मनाया
देहरादून। थानों वन रेंज में गांधी जयंती और वन्य जीव सप्ताह के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। रेंजर डां0 उदय गौड ने कहा कि प्रदूषण और जंगलों के कम होने के कारण वन्य जीवों की कई प्रजातियां खतरे में हैं। नदियों और जंगलों के बिना मुनष्य जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इसमें सभी को योगदान दिया जाना चाहिए।