देहरादून। भानियावाला में बुधवार शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक सैनी ( उम्र लगभग 42) पुत्र हरपाल सैनी निवासी मेन बाजार भानियावाला की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई। सभासद ईश्वर रौथाण ने कहा कि दीपक भानियावाला तिराहे पर खड़ा था। और उन्हे हरिद्वार जाना था। तभी डोईवाला की तरफ से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां घायल युवक ने दम तोड़ दिया। चौकी इंचार्ज महावीर रावत ने कहा कि ट्रक संख्या यूके07डी4727 ने युवक को टक्कर मारी है। और ट्रक पुलिस के कब्जे में है।