
डोईवाला। डोईवाला गन्ना किसानों का लगभग दस करोड़ रूपए चीनी मिल पर बकाया है।
कृषक फैडरेशन डोईवाला के अध्यक्ष उमेद बोरा ने कहा कि गन्ना किसानों की फसल का भुगतान दिवाली से पूर्व होना चाहिए। कहा कि 8 अप्रैल तक का बकाया भुगतान दिया गया है। जबकि 29 अप्रैल तक मिल चली है। और किसानों का लगभग 10 करोड़ रुपये बकाया है। जिसमें डोईवाला की समिति के 5 करोड़ रुपये बकाया भुगतान होना बाकि है।