डोईवाला महाविद्यालय स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन आवेदन शुरू

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक छात्र-छात्राएं महाविद्यालय बेबसाइट एसडीएमजीओवीटीपीजीकॉलेजडॉटइन पर आवेदन कर सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० डीसी नैनवाल ने कहा कि आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त तक चलेगी।
उसके बाद सितंबर में मेरिट के आधार पर एडमिशन होंगे। प्राचार्य ने बताया कि कला संकाय के प्रत्येक विषय के लिए 180 सीटें, बीकॉम के लिए 60 सीटें, बीएससी जेडबीसी बॉयो ग्रुप में 60 सीटें और पीसीएम मैथ्स ग्रुप के लिए 60 सीटें निर्धारित की गई है। आरक्षित सीटों पर एडमिशन शासकीय नियमानुसार दिया जाएगा। डॉ नैनवाल ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश समिति का गठन महाविद्यालय में कर लिया गया है।
बीए प्रथम वर्ष में समिति में डॉक्टर अफरोज इकबाल, डॉक्टर कंचन सिंह, डॉक्टर बंदना गौड़, डॉक्टर नीलू कुमारी, डॉ अनिल भट्ट, डॉक्टर नूर हसन और मनोज भूषण शामिल किए गए हैं। बीएससी जेडबीसी ग्रुप में डॉ एसके कुड़ियाल, डॉक्टर आरके जोशी, डॉक्टर प्रतिभा बलूनी और रामेश्वर, पीसीएम ग्रुप में डॉक्टर एनके नैथानी, डॉक्टर नवीन कुमार शर्मा, डॉ दीपा शर्मा एवं आसिफ कुरेशी को शामिल किया गया है।
बीकॉम में डॉक्टर आरएम पटेल, डॉक्टर कंचन लता सिन्हा, डॉक्टर राजपाल सिंह रावत, डॉ आशा रोंगालिया और महेश कुमार को शामिल किया गया है। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ एसके कुड़ियाल ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपनी किसी भी समस्या के लिए प्रवेश समिति के सदस्यों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।