उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

75वें स्वतंत्रता दिवस पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित

डोईवाला। रानीपोखरी के घम्मूवाला में स्थित दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शैक्षिक सत्र 2021 में 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

परवादून स्कूल एसोसिएशन के द्वारा कार्यक्रम में द्रोणा चिल्ड्रेंस एकेडमी और दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल के 22 छात्रों को (कक्षा 12वीं के नौ व कक्षा 10वीं के तेरह) विद्यार्थियों को समारोह में सम्मानित किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर बीपी उनियाल ने कहा कि दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। जिसमें अधिकतम छात्रों ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

सम्मान समारोह से पहले विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, देश भक्ति गीत की प्रस्तुति एवं गगनचुंबी नारों का उदघोष किया गया। विद्यालय में एनसीसी के छात्रों द्वारा भी मार्च पास व नारों का उदघोष किया गया। परवादून स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष रामेश्वर लोधी, उपाध्यक्ष बीपी उनियाल, कोषाध्यक्ष सुशील बिजलवान, सचिव आशीष चमोली, सदस्य दिनेश राणा, ज्ञान सिंह पुंडीर द्वारा पुरूष्कार दिए गए।

कार्यक्रम का संचालन एन एस पुंडीर एवं विवेक नौटियाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर समारोह में विद्यालय के प्रिंसिपल पुष्पा उनियाल, एकेडमिक प्रिंसिपल सुनीता शर्मा, मैनेजमेंट समिति के सदस्य साकेत उनियाल, सावित्री लखेडा, कोऑर्डिनेटर संजीव डबराल आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!