अपराधउत्तराखंडदेहरादूनमौसम

(खबर और वीडियों) सैन चौकी जौलीग्रांट के पास पुस्ता बहने से थानों मार्ग खतरे की जद में

डोईवाला। सैन चौकी जौलीग्रांट के पास बरसाती खाले का पुस्ता बहने से भानियावाला-थानों मार्ग किनारे से धंस गया है।

इस पुस्ते के कुछ समय पहले ही बनाया गया था। लेकिन खाले में आए पानी का बहाव पुस्ता नहीं झेल पाया और पुस्ता बह गया। पुस्ता बहने से भानियावाला-थानों मार्ग खतरे की जद में आ गया है। और इस मार्ग का किनारे का हिस्सा धंस गया है।

 

स्थानीय निवासी रवि मनवाल ने कहा कि सैन चौकी के पास कुछ समय पहले ही पुस्ता बनाया गया था। लेकिन घटिया निर्माण के कारण पुस्ता पानी का बहाव नहीं झेल पाया और बह गया। जिससे थानों मार्ग खतरे की जद में आ गया है।

उन्होंने कहा कि पुस्ते बनाते समय सिर्फ कमीशन और अपना फायदा सोचा जाता है। जिस कारण अधिकांश पुस्ते थोड़ा पानी आने पर भी बह जाते हैं। उधर थानों वन रेंज के रेंजर एनएल डोभाल ने कहा कि यह पुस्ता उनके विभाग ने नहीं बनाया था। और मार्ग भी लोनिवी का है। इसलिए इस बारे में वो कुछ नहीं कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  आयुष के फलक पर बिखरी उत्तराखंड की चमक, डाॅ मायाराम उनियाल को प्रतिष्ठित धनवंतरी पुरस्कार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!