
डोईवाला। ई-रिक्शा मिल रोड डोईवाला की कार्यकारणी का गठन किया गया है।
जिसमें प्रधान अनिल और उपप्रधान जय प्रकाश को बनाया गया है। वहीं सचिव केतन और कोषाध्यक्ष सुशील को बनाया गया है। सदस्य के रूप में भूरा, सुमित, मलकीत, निक्का, अतर सिंह को बनाया गया है। संरक्षक की जिम्मेदारी पूर्व सभावद विजय बक्शी को दी गई है। बक्शी ने कहा कि कार्यकारणी के लोग ई-रिक्शा चला रहे लोगों के हितों के लिए कार्य करेंगे।