अपराधउत्तराखंडदेहरादून

डीप डाइवर ने 30 फ़ीट की गहराई से निकाला शव

नौकुचिया ताल में डूबा युवक, डीप डाइवर ने किया शव रिकवर

नैनीताल। SDRF डीप डाइविंग टीम, नैनीताल को जिला नियंत्रण कक्ष से शाम को सूचना प्राप्त हुई कि नौकुचिया ताल में एक युवक डूब गया है ।

उक्त सूचना पर टीम तुरन्त HC जितेन्द्र गिरी मय रेस्क्यू उपकरण के घटनास्थल पर पहुँची और त्वरित रेस्क्यू हेतु सर्च ऑपेरशन चलाया। परन्तु जब कोई सुराग नही मिला तो टीम इंचार्ज द्वारा डीप डाइवर आरक्षी सागर चंद को ताल की तह में गहराई तक सर्चिंग हेतु भेजा गया। लगभग 30 फ़ीट की गहराई में युवक का शव पाया गया, जिसे डीप डाइवर द्वारा रिकवर कर बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

SDRF टीम इंचार्ज द्वारा बताया गया कि मृतक का नाम मोहित नेगी पुत्र श्री सुरेंद्र नेगी उम्र 23 वर्ष, निवासी सल्ट, अल्मोड़ा बताया गया, जो ताल में नहाने गया था व अचानक गहराई में जाने के कारण डूबने लगा। आसपास मौजूद अन्य लोगों ने उसे बचाने का बहुत प्रयास किया परन्तु असफल रहे।

ये भी पढ़ें:  देहरादून में एमडीडीए का शानदार सिटी फॉरेस्ट पार्क बनकर तैयार, एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने पूरे पार्क का किया भ्रमण, जनता के लिए खोलने के दिए निर्देश

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!