उत्तराखंड। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए उत्तराखंड में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
रविवार, सोमवार, मंगलवार और बुधवार को पर्वतीय व मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान जताया गया है। जबकि रविवार को प्रदेश में कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश की तीव्र बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है।
सोमवार और मंगलवार को पौड़ी, नैनीताल, देहरादून, अल्मोड़ा में तीव्र दौर के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं मंगलवार को प्रदेश में कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछारें पड़ने का अनुमान जताया गया है। धान की फसल काटने वाले किसानों को अपने विवेक से कार्य करना चाहिए।