उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेहरादूनराजनीतिराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा
Big breaking- डोईवाला महाविद्यालय पर एबीवीपी का कब्जा, अध्यक्ष सहित सभी पदों पर काबिज
एबीवीपी ने किया क्लीन स्वीप, सभी पदों पर लहराया परचम
डोईवाला। डोईवाला महाविद्यालय में लंबे अंतराल के बाद एबीवीपी ने अध्यक्ष पद सहित सभी पदों पर अपना परचम लहरा दिया है।
एबीवीपी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष पदों पर क्लीन स्वीप कर एनएसयूआई को हरा दिया है। जबकि विवि प्रतिनिधि पर एबीवीपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी
थी। शनिवार के दिन एसडीएम कॉलेज डोईवाला में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान किया गया। और मतदान के बाद मतगणना की गई। मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित कर विजयी
प्रत्याशियों को थपथ दिलवाई गई। और प्रमाण पत्र दिए गए। कोरोना के बाद करीब तीन साल बाद हुए छात्रसंघ चुनावों में एबीवीपी ने एनएसयूआई का पूरा सूपड़ा ही साफ कर दिया।
और लंबे समय बाद डोईवाला की छात्र राजनीति में एक नया इतिहास रच दिया। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के राजकिरण ने एनएसयूआई के प्रिक्षित कुमार को 132 वोटों से हरा दिया।
उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की साक्षी ने एनएसयूआई कु0 मनीषा देवी को 248 मतों से हराया। सचिव पद पर एबीवीपी से प्रशांत डोभाल ने एनएसयूआई के हिमांशु को 115 मतों से हराया।
कोषाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की इंदू कश्यप ने एनएसयूआई की संध्या नेगी को 210 वोट से शिकस्त दी। और विवि प्रतिनिधि पर पर भी एबीवीपी के आदर्श सिल्लेलान का निर्विरोध जीतकर
कब्जा रहा। छात्रसंघ चुनावों की राजनीति आगे के चुनावों में भी कई संकेत दे रही है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने कहा कि 2010 के बाद एबीवीपी ने डोईवाला महाविद्यालय में सभी पदों पर कब्जा किया है।
जिससे साफ है कि एनएसयूआई उनके संगठन पर जो आरोप लगा रही थी। वो सभी आरोप निराधार थे।