देहरादून से भानियावाला की तरफ आ रही थी कार
डोईवाला। जौलीग्रांट सैनी चौकी के पास देहरादून से भानियावाला की तरफ आ रही एक कार पेड़ से टकराने से दुघर्टनाग्रस्त हो गई। कार में सवार कुल लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि चार अन्य घायलों को पुलिस ने दो एंबुलेंस के माध्यम से जौलीग्रांट पहुंचाया। जहां घायलों का ईलाज किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून से भानियावाला आते हुए करीब दोपहर एक बजे सैनी चौकी से थानों की तरफ पहली पुलिया के पास देहरादून से आ रही एक बलेनो कार संख्या यूके07डीजे 7198 अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई
जिसमें विनोद भट्ट (53) पुत्र बच्चीराम भट्ट 256 चुक्खु मोहल्ला, देहरादून, मदनमोहन भट्ट (80) पुत्र गयानंद भट्ट निवासी टेक बहादूर रोड, लेन नंबर 3 देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि कार में सवाल चालक नरोत्तम भट्ट (58) पुत्र चेतराम भट्ट 27 विवेकानंद ग्राम फेज 2 जोगीवाला देहरादून , भगवती प्रसाद (47) पुत्र स्व0 मनीराम भट्ट 47 टेक बहादूर रोड लेन नं0 3 डालनवाला, कीर्तिराम भट्ट (77) दामोदर भट्ट निवासी टेक बहादूर रोड डालनवाला, रमेशचंद भट्ट (67)
मख्खनलाल भट्ट निवासी सारथी विहार देहरादून घायल हो गए। चौकी इंचार्ज जौलीग्रांट विनोद कुमार ने कहा कि कार के पेड़ से टकराने से दो लोगों की मौत हुई है। जबकि चार अन्य घायलों का जौलीग्रांट में ईलाज किया जा रहा है।