उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा
एसडीएम कॉलेज में बीए की रिक्त सीटों के लिए प्रवेश पोर्टल पंजीकरण खोला गया


डोईवाला। एसडीएम कॉलेज डोईवाला में 2022-23 के स्नातम बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदनकर्ताओं को प्रवेश सभी श्रेणी में दिए जा चुके हैं।
लेकिन अभी भी बीए. में कुछ सीटें रिक्त हैं। इसलिए कॉलेज ने प्रवेश पोर्टल पंजीकरण प्रवेश हेतु ओपन किया है।
इसलिए इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण कर आवेदन पत्र की प्रिंट कॉपी एवं अन्य समस्त प्रमाण पत्र की फोटो प्रति सहित संबंधित संकाय के संयोजन से अनुमोदन करवाएं।
आरक्षित श्रेणी के सीटों पर अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन न किए जाने पर सामान्य श्रेणी से छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। वहीं बीएससी और बीकॉम में आवेदित छात्र छात्राओं की सूची जारी की जा रही है। समस्त प्रवेश प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर होगा।

