उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

बच्चों व बड़ों को फास्ट फूड से दूर रहने की सलाह दी

देहरादून। पोषण अभियान/मातृ वंदना सप्ताह बाल विकास परियोजना डोईवाला के अंतर्गत जॉलीग्रांट सेक्टर में मातृ वंदना सप्ताह एवं पोषण माह के अंतर्गत इंटर कॉलेज बड़ोवाला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में इण्टर कॉलेज के अध्यापको, बडोवाला के प्रधान सुधीर छेत्री, बडोवला मंगल दल अध्यक्ष पूनम रावत, कार्यकर्ता सारिका भंडारी, सूरत सिंधवाल व वार्ड सदस्य मुस्लिम बस्ती ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में बच्चों को पोषण संबंधी जानकारियां दी गई, कुपोषण व एनीमिया होने के कारणों पर जानकारी दी, बढ़ते हुए टाइफाइड के मामलों को देखते हुए, बच्चों को फास्ट फूड ना खाने की सलाह दी।

साथ ही प्लास्टिक बंद खाने की वस्तुओं को खाने के लिए मना किया गया, प्लास्टिक बोतल व टिफिन व इन के इस्तमाल से अन्य खाने-पीने में इस्तेमाल होने वाली चीजों का प्रयोग बिल्कुल ना करने व जागरूकता फैलाने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन सेक्टर सुपरवाइजर रेनू लांबा एवं आंगनवाडी कार्य वर्कर मीना रितु, सुनीता, रजनी राणा, सुनीता राणा, आशा पुंडीर, शांति द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में 50 बालिकाओं व बालकों ने प्रतिभाग किया।

ये भी पढ़ें:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की तीन नए आपराधिक कानूनों के उत्तराखंड में क्रियान्वयन की सराहना

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!