उत्तराखंडदेशदेहरादूनराजनीतिराज्य

PM Modi के जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा मनाएगी भाजपा- देहरादून जिले में इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी 

Dehradun. भारतीय जनता पार्टी जिला देहरादून सभागार में जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर की अध्यक्षता में भाजपा सांगठनिक जिला ऋषिकेश व देहरादून ग्रमीण की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा।

जिसके अंतर्गत संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व पर जिला स्तर पर प्रदर्शनी, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान, जल संरक्षण अभियान, प्रबुद्ध जन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरणों का वितरण, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, कोविड टीकाकरण अभियान जैसे 16 विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

इन कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला स्तर पर समिति गठित की गई। जिसमें जिला ऋषिकेश में जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, जिला मंत्री पंकज शर्मा व जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेश जुगलान को संयोजक बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर देहरादून ग्रामीण में जिला उपाध्यक्ष शरद रावत, राजाराम शर्मा व रितेश असवाल को संयोजक बनाया गया है।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अरुणकुमार मित्तल व सुदेश कंडवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर संपूर्ण सिंह रावत, शरद रावत, मीता सिंह, पंकज शर्मा, मनीष नैथानी, सुमन काशव, विनय कंडवाल, गणेश रावत, रचिता ठाकुर, विनोद कश्यप, विक्रम नेगी, विनोद लखा, नरेंद्र रावत, नीलम चमोली, रितेश असवाल, मोनिका अग्रवाल, अशोकराज पंवार, राजकुमार राज, दिनेश कौशिक, नवीन रावत, सुखदेव फर्स्वाण, अनुज गुलेरिया, दाता राम शर्मा, अमर सिंह सहित अनेको भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए की प्रार्थना

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!