देहरादून। शहीद ए आज़म भगत सिंह की जयंती को अधिवक्ता कल्याण एवं संघर्ष मंच डोईवाला द्वारा बड़े धूमधाम से मनाई गई। शहीद भगत सिंह की जयंती को मनाते हुए अधिवक्ताओं ने सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को फलों का वितरण किया। मंच से जुड़े अधिवक्ता महेश लोधी व जुबैर अली ने कहा कि शहीद आजम भगत सिंह के बलिदान को देश कभी भुलाया नही सकता। उन्होंने जिस तरह देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है, वह युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। और आज उनके जन्मदिन के मौके पर मरीजों को फलों का वितरण किया गया है। कहा कि इस समय ड़ेंगू एक महामारी की तरह फैल चुका है, जिसकी वजह से अधिकांश लोग गम्भीर रूप से बीमार हैं। ऐसे में हम सभी का कर्त्तव्य बनता है कि मरीजों की सेवा की करें। और अपने देश के लिए अपना सही योगदान दें, यही हमारे शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर एडवोकेट विशाल, एडवोकेट सुरेश भट्ट, एडवोकेट मोईन अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद शाहरुख, मोहम्मद शमी, निधि लोधी, एडवोकेट, आयुष, संदीप, सावन राठौर, पत्रकार रितिक अग्रवाल आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।