उत्तराखंड

14 साल बाद DAV मे हारी ABVP, इस संगठन का बना अध्यक्ष..

देहरादून राज्य के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी में 14 साल बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का तिलिस्म टूट गया है एबीवीपी को एनएसयूआई से बागी होवर आर्यन के बैनर तले अध्यक्ष पद पर चुनाव लडे सिदार्त अग्रवाल सिद्धू ने चुनाव जीतते हुए एबीवीपी को पटकनी दे दी है।

अहम बात ये भी है डीएवी महाविद्यालय में एनएसयूआई के अपने ही करीबी रहे सिद्धू को एनएसयूआई संभाल नहीं सकी।डीएवी चुनावो में एबीवीपी के पक्ष में पर्दे के पीछे से कई विधायक मंत्री भी लगे हुए थे।

ये भी पढ़ें:  जिला प्रशासन ने बरसात थमते ही 07 दिन के भीतर आपदाग्रस्त क्षेत्र बटोली को सड़क से किया कनेक्ट; घर पहुंचने लगे वाहन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!