प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड से दिल्ली गए और उत्तराखंड कांग्रेस में हलचल कर गए। कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और कांग्रेस के प्रवक्ताओ ने पीएम के दौरे पर सवाल खडे किए और 4200 करोड़ की योजनाओं क़ो ऊंट के मुँह में जीरे के समान बताया लेकिन, कांग्रेस के विधायकों का कांग्रेस अध्यक्ष और उनके प्रवक्ताओ से अलग मानना है।
बीते कल जहाँ कांग्रेस के धारचूला से विधायक हरीश धामी ने पीएम मोदी और सीएम धामी की जमकर तारीफ की और धन्यवाद भी दिया, वही अब लोहाघाट से कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ कर चंपावत के लिए दिया संदेश।
बड़ा सवाल ये हैं कि एक तरफ कांग्रेस संगठन पीएम मोदी और सीएम धामी पर सवाल खडे कर रहे थे, वही कांग्रेस के विधायक बढ़ चढ़कर तारीफों के पुल बाँधने में जुटे हैं जिससे कांग्रेस में हलचल जारी हैं।