उत्तराखंड

मां गंगा की शरण में पहुंचकर मंत्री प्रेमचंद ने लगाई न्याय की गुहार, राज्य आंदोलन के समय पुलिस के पिटाई की फोटो भी की जारी

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का एक बयान खूब चर्चा में रहा, जिसमें उस वीडियो में वो पहाड़ के लोगों को कुछ कहते नज़र आए और मामले ने इतना तूल पकड़ा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस समेत अन्य दलों और संगठनों ने उनके पुतले फूंके और पहाड़ी विरोधी कहा। इसको लेकर संसदीय कार्यमंत्री ऋषिकेश में मां गंगा के चरणों में पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई।

मीडिया से बात करते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि, वो दुष्प्रचार करना छोड़े तो सही, वो उनके चरणों में भी माफी मांगने को तैयार है। वो और उनकी सरकार सिर्फ विकास के कार्यों की बात करते है, विपक्ष के लोग समाज को बांटने की बात कर रहे है। उन्होंने राज्य आंदोलन को याद करते हुए कहा कि, उन्होंने राज्य आंदोलन के समय बहुत कष्ट सहे है। राज्य आंदोलन के समय पुलिस के द्वारा उनको पीटा गया, जिसका फोटो भी उन्होंने मीडिया को दिखाया।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी से जनप्रतिनिधियों की शिष्टाचार भेंट, विकास कार्यों और आपदा राहत में सहयोग का आह्वान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!