उत्तराखंडदेशदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

किसानों की आय दोगुना करने को बढाया कृर्षि बजट (रानीपोखरी में किसान संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन)

Listen to this article

रानीपोखरी में किसानों के लिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन

Dehradun. विश्व पर्यावरण दिवस पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी ने रानीपोखरी में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम में उन्होंने किसानों की समस्या व उनके सुझावों को भी सुना। किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए पूरी मेहनत से कार्य कर रही है। भारतीयों की थाली में शुद्ध भोजन हो इसके लिए सरकार पेस्टिसाइड का कम से कम प्रयोग करने की दिशा में काम कर रही है। कृषि क्षेत्र में कई गुना बजट बढ़ाया गया है।

किसानों की खुशहाली के लिए अनेको योजनाएं चलायी जा रही हैं। उन्होंने आधुनिक तकनीक के साथ-साथ प्राकृतिक रूप से भी खेती करने, जल संचय करने और प्रत्येक किसान को गाय पालन करने पर भी जोर दिया। किसानों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने पौधारोपण भी किया।

इससे पहले केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के देहरादून पहुंचने पर भाजपाइयों द्वारा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री प्रातः 8:00 बजे स्पाइसजेट से एयरपोर्ट पहुंचे जहां से वे रानीपोखरी में किसान संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग को रवाना हो गए। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का स्वागत करने वालों में जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत,

सभासद संदीप नेगी, ईश्वर रौथान, मनीष यादव, नितिन बर्थवाल, सुरेश सैनी व चंद्र बल्लभ लखेड़ा आदि रहे। रानीपोखरी में संवाद कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रमुख कामेश रावत, मंडल अध्यक्ष माजरी राजकुमार राज, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, प्रेम पुंडीर, सुभाष रावत, दिनेश सजवान,

विक्रम सिंह नेगी, नवीन चौधरी, ईश्वर रौथान, चंद्रभान सिंह पाल, आनंद सिंह पवार, अजय भंडारी, सतीश सेमवाल, जीवन चौहान, संदीप, नरेश रावत, मनवर नेगी, विक्रम भंडारी, कुंवर सिंह, पंकज कमलेश नेगी, महिपाल सिंह, योगेंद्र चौहान चंद्रकला ध्यानी, कृष्णा तड़ियाल सहित अनेकों किसान व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कालेज को दी एक और सौगात, श्रीनगर बेस अस्पताल में 1.46 करोड़ की लागत से बनेगा हाईटेक स्किल सेंटर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!