
ग्राहक बनकर आए ठगों ने मोबाइल और सत्रह हजार रूपए ठगे
देहरादून। ग्राहक बनकर आए कुछ ठगों ने डोईवाला के दो युवकों से दो मोबाइल और सत्रह हजार रूपए ठग लिए।
घटना बीते सात अक्टूबर की है। नागल ज्वालापुर डोईवाला के रहने वाले सतविंदर सिंह (25) और विक्रांत सिंह (20) ने कुछ दिन पहले मोबाइल फोन खरीदे थे। लेकिन वो मोबाइल उन्हे पसंद नहीं आ रहे थे। इसलिए उन्होंने मोबाइल ऑन लाइन बेचने की सोची। फोन की कीमत को लेकर उनकी कुछ लोगों से चैटिंग होती रही। उसके बाद सौदा तय होने पर ग्राहकों को डोईवाला बुलाया गया।
सात अक्टूबर को शाम करीब सात बजे शाम दोनों युवक मोबाइल बेचने रेलवे स्टेशन पहुंचे तो उन्हे मोबाइल खरीदने आए युवकों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। जिसके बाद दोनों बेहोश हो गए। मोबाइल ठग विक्रांत और सतविंदर से एक सैमसंग कंपनी और एक लावा कंपनी का मोबाइल और कुल सत्रह हजार रूपए लेकर चंपत हो गए। दोनों युवकों को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पूर्व प्रधान उमेद बोरा ने कहा कि हालत सामान्य होने पर दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिसके बाद सतविंदर के पिता नरेंद्र सिंह की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है।