(गजब) देहरादून एयरपोर्ट के रनवे पर विमान की जगह दौड़ता दिखा हाथी, एक्सक्लूसिव तश्वीरें

देहरादून। एयरपोर्ट के रनवे पर अक्सर विमानों को ही दौड़ते हुए देखा जाता है।
लेकिन देहरादून के जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया। जब रात 2 बजे बड़कोट वन रेंज से आया एक एक्कड़ हाथी एयरपोर्ट की बाउंड्री तोड़कर रनवे पर आ धमका। और इधर से उधर घूमने लगा।
हाथी को बाउंड्री तोड़कर अंदर घुसते हुए सुरक्षा जवानों ने देख लिया।
जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुची। लेकिन एक्कड़ हाथी दूसरी तरफ से एयरपोर्ट की बाउंड्री तोड़कर बाहर निकल गया। और कोठारी मोहल्ले, बागी गांव में चला गया।
और सैनिक मोहल्ले व बागी में घूमने लगा। इस दौरान हाथी ने कई मकानों की बाउंड्री को भी तोड़ दिया। इसके बाद हाथी वापस फिर बाउंड्री तोड़कर एयरपोर्ट के अंदर दाखिल हो गया। रेस्क्यू टीम को पटाखे भी जलाने पड़े। हाथी के एयरपोर्ट के अंदर और कोठरी मोहल्ले व बागी में घुसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
सूत्रों के अनुसार एक्कड़ हाथी ऋषिकेश मुख्य मार्ग की तरफ से बड़कोट वन रेंज से पुराने टर्मिनल की तरफ से बाउंड्री तोड़कर अंदर घुसा था। और फिर टूटी बाउंड्री से खुद ही उसी रास्ते से सुबह 4 बजे वापस लौट गया।