अपराधउत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेहरादूनराज्य

गजब: रानीपोखरी में ऑनलाइन सामान डिलीवरी बैग से निकले अंग्रेजी शराब के 96 पव्वे

ऑनलाइन सामान डिलीवरी बैग में कर रहा था शराब तस्करी रानीपोखरी पुलिस के हत्थे चढ़ा

डोईवाला। रानीपोखरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों व शराब की तस्करी

और बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

बीते रविवार की शाम को वाहन चेकिंग के दौरान थाना रानीपोखरी गेट के पास देहरादून

से ऋषिकेश की तरफ आ रहे एक स्कूटी सवार को रोककर चेक किया गया। रोकने पर स्कूटी

चालक द्वारा बताया गया कि वह ऑनलाइन सामान डिलीवरी का काम करता है। लेकिन

जैसे ही बैग को खोल कर चेक किया गया तो बैग में अवैध अंग्रेजी शराब की 2 पेटी (96)

पव्वे बरामद किए गए। इस व्यक्ति द्वारा पुलिस को चकमा देने की वजह से शराब तस्करी को

इस बैग का इस्तेमाल किया जा रहा था ।
इस व्यक्ति को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ

गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया।

 

पुलिस ने आरोपी का नाम बालिस्टर (26) पुत्र राजेंद्र शाह निवासी खैरा आजम थाना बैकुरपुर जिला

गोपालगंज बिहार हाल निवासी प्रेमपुर माफी कौलागढ़ थाना कैंट देहरादून बताया है।

ये भी पढ़ें:  लगातार तीसरे दिन आपदा प्रभावित क्षेत्र में डटे सीएम धामी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!