बिग ब्रेकिंग। विशेष चार्टर विमान से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देर रात पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट, भाजपाइयों ने किया एयरपोर्ट पर स्वागत

जॉलीग्रांट। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देर रात 12:35 बजे गुजरात से विशेष चार्टड फ्लाइट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।
एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य कैबिनेट मंत्रियों व भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद अमित शाह का काफिला देहरादून के लिए रवाना हुआ। अमित शाह आज रात देहरादून में ही बिताएंगे। जिसके बाद कल सुबह वो कुमाऊँ के लिए रवाना होंगे। शाम वापसी के दौरान वह एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेंगे। एयरपोर्ट पर अमित शाह के पहुंचने की खबर मिलते ही दर्जनों बीजेपी नेता एयरपोर्ट पहुंचे। और गृहमंत्री का स्वागत किया।
बता दे कि देहरादून एयरपोर्ट रात 9:00 बजे के लगभग बंद हो जाता है। लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री के आने के कारण एयरपोर्ट खुला आधी रात तक खुला रहा। जिसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वो देहरादून के लिए रवाना हुए। इस दौरान एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री धामी के अलावा देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, अनिल बलोनी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सहदेव पुंडीर, धन सिंह रावत, नरेश बंसल, हरबंस कपूर, मुन्ना सिंह चौहान सहित दो दर्जन से अधिक भाजपा नेताओं के गृह मंत्री का स्वागत किया।