देहरादून। हिंदी फ़िल्मों के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म गुड़ बाय की शूटिंग को आज सुबह तड़के ऋषिकेश से जोलीग्रांट पहुंचे।
शूटिंग को बिग बी पहुंचे जॉलीग्रांट।
जोलीग्रांट में निर्वाणा रेस्टोरेंट में उन्होंने और उनकी टीम ने नास्ता किया। रेस्टोरेंट संचालक संजय चमोली ने कहा कि अमिताभ ने करीब 2 घंटे जोलीग्रांट में बिताए।
जिसके बाद वो और उनकी टीम थानों में शूटिंग को रवाना हुई। अमिताभ बच्चन बीते 25 मार्च को मुंबई से शूटिंग के लिए जोलीग्रांट पहुंचे थे।