उत्तराखंडदेशदेहरादूनफिल्मी

अमिताभ की शूटिंग के दौरान एयरपोर्ट-थानों मार्ग पर लोगों और निजी सुरक्षा कर्मियों में हुई नोकझोंक

देहरादून। बुधवार की सुबह अमिताभ बच्चन ने जोलीग्रांट के जंगलों में अपनी फिल्म की शूटिंग की।

अमिताभ बच्चन और उनकी फिल्म टीम सुबह तड़के ही जोलीग्रांट के निर्वाणा रेस्टोरेंट पहुंची। जहाँ अमिताभ और उनकी टीम ने नास्ता किया। उसके बाद अमिताभ और उनकी टीम एयरपोर्ट के पास एयरपोर्ट-रायपुर मार्ग पर पहुंची। जहां मार्ग पर अमिताभ के कुछ शॉर्ट फिल्माए गए।

इसके बाद थानों वन रेंज में कुछ और शॉर्ट फिल्माए गए। जिसके बाद अमिताभ और उनकी टीम वापस जॉलीग्रांट के निर्वाणा रेस्टोरेंट पहुंची। और वहाँ दिन का खाना खाया।

एयरपोर्ट-रायपुर मार्ग पर जिस समय फ़िल्म की शूटिंग की जा रही थी। उस वक़्त फ़िल्म से जुड़े निजी सुरक्षा कर्मी मार्ग के दोनों ओर खड़े थे। और किसी को भी मार्ग से आगे नही जाने दे रहे थे। जिस कारण एयरपोर्ट से देहरादून जा रहे और देहरादून से एयरपोर्ट की तरफ आ रहे वाहनों को रोक दिया गया।

इसी बात को लेकर एयरपोर्ट से देहरादून जा रहे लोगों और निजी सुरक्षा कर्मियों की नोकझोंक हो गई। लोगों का कहना था कि उन्हें फ़िल्म की शूटिंग से कोई मतलब नहीं है। बिना किसी पूर्व सूचना के रास्ता बंद नही किया जा सकता है।

इसी बात को लेकर वहाँ झड़प हो गई। जिसके बाद उधर से जा रहे बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत और भाजपा नेता मनीष यादव ने निजी सुरक्षा कर्मियों और लोगों को समझाया।

रानीपोखरी थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा, एसएसआई डोईवाला राज विक्रम सिंह और चौकी इंचार्ज जोलीग्रांट मुकेश डिमरी ने भी लोगों को और निजी सुरक्षा कर्मियों को समझाकर मामला शांत करवाया।

जिसके बाद लोग शांत हो गए। और वापस लौट गए। हालांकि कुछ देर बाद मार्ग खोल दिया गया था।

ये भी पढ़ें:  चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाएं : मुख्यमंत्री

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!