Uncategorized

उपलब्धि: गोपेश्वर नर्सिंग कॉलेज की छात्राऐं रही प्रदेश में अव्वल- अंजली बर्त्वाल ने गोल्ड और रोजी कंडवाल ने सिल्वर पदक जीता

Listen to this article

गौचर चमोली। राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर पटियालधार की छात्राओं ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का परचम लहराया है।

प्रदेश के 41 सरकारी और निजी नर्सिंग कॉलेजों में आयोजित बीएससी नर्सिंग परीक्षा में इन कॉलेज की छात्राओं ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।

वर्ष 2022 बीएससी नर्सिंग फाइनल की परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर के 41 महाविद्यालयों में लगभग 500 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए।

नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर की छात्रा अंजली बर्त्वाल ने परीक्षा में 83.7 % अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

इसी कॉलेज की छात्रा रोजी कंडवाल ने 42.3% अंक प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

2021 में भी नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर की छात्रा कविता ने प्रदेश भर में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल करते नर्सिंग कॉलेज के साथ-साथ जनपद चमोली का नाम रोशन किया।

राजकीय नर्सिंग कॉलेज पटियालधार गोपेश्वर की प्राचार्य डॉक्टर ममता ने अपने कॉलेज की छात्राओं की उपलब्धि की जानकारी देते हुए

बताया बताया कि वर्तमान समय में 174 छात्र-छात्राएं बीएससी नर्सिंग में अध्ययनरत हैं शिक्षकों की कमी के बावजूद भी बच्चों की मेहनत का नतीजा है कि आज प्रदेश भर में

गोपेश्वर कॉलेज के छात्र छात्राएं सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर कॉलेज के साथ-साथ जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं यह पल पूरे कॉलेज

प्रबंधन के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है राजकीय नर्सिंग कॉलेज पटियाल दार से पटियाल धार से वर्ष 2020 में पास आउट बच्चों में से 16 छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित

नोरसेट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विभिन्न एम्स अस्पताल में अपनी मेडिकल प्रतिभा की सेवा दे रही है देशभर से लाखों नर्सेज परीक्षा में शामिल होते हैं ।

ललिता प्रसाद लखेड़ा की रिपोर्ट

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!