अपराधउत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनपर्यटनराज्यविदेश

Dehradun Airport- प्रतिबंधित सेटेलाइट फ़ोन के साथ एक विदेशी नागरिक गिरफ्तार

Listen to this article

देहरादून। देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से एक विदेशी नागरिक को प्रतिबंधित सेटेलाइट फ़ोन के साथ गिरफ्तार किया गया है।

सुनीता सिंह (महिला निरीक्षक CISF) एयरपोर्ट जौलीग्रान्ट, देहरादून द्वारा चौकी जौलीग्रान्ट, थाना डोईवाला पर दी तहरीर

में कहा गया कि बीते सोमवार को एयरपोर्ट जौलीग्रान्ट मे स्क्रींनिग के दौरान चैंकिग में विदेशी नागरिक VICTOR SEMENOV

S/O ALEXANDROVICH R/O H.N.-5 STREET MICHURINASKY MOSCOW (RUSSIA) से प्रतिबन्धित

सैटालाइट फ़ोन बरामद किया गया है। जिस पर चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट द्वारा बरामद प्रतिबन्धित सैटालाईट फोन व

विदेशी नागरिक को हिरासत मे लिया गया।
सुनीता सिंह (महिला निरीक्षक CISF) के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर

मु0अ0सं0- 424/2022 धारा- 4/20 भारतीय टेलीग्राम एक्ट 1885 व 3/6 भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम

1933 बनाम VICTOR SEMENOV पंजीकृत किया गया है।

मुकदमे की विवेचना चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट उ0नि0 उत्तम रमोला के सपुर्द की गयी है। विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त

मे विदेशी नागरिक/अभि0 उपरोक्त के विरूद्ध आरोप पत्र किता कर मय आरोप-पत्र के सम्बन्धित मा0न्या0 पेश किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  PMAY के लाभार्थियों को मंत्री प्रेमचंद ने किया आवास के प्रपत्रों का आवंटन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!