उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा
ब्लाक स्तरीय अवेकस प्रतियोगिता में रा0 प्रा0 वि0 गुमानीवाला के छात्र अंकित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया


डोईवाला। डोईवाला विकासखंड में ब्लाक स्तरीय अवेकस प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 32 छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुमानीवाला के छात्र अंकित ने
प्रथम स्थान, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लालतप्पड से दूसरा व राजकीय प्राथमिक विद्यालय बालावाला—2 से सोनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में प्रभारी समन्वयक राजेश डोभाल, विजयलक्ष्मी प्र०अ०, रीना बेंजवाल स०अ० द्वारा
सहयोग किया गया। कार्यक्रम में उप शिक्षा अधिकारी डोईवाला सुमन अग्रवाल,
विद्यावती , संध्या सेमवाल , संगीता पुरोहित, गीता पैन्यूली, मनोरमा चौहान आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।

