उत्तराखंड

उत्तराखंड में एक और हादसा, खाई में गिरा ट्रक, एक की मौत, दो घायल

विकासनगर। उत्तराखंड के विकासनगर क्षेत्र में एक बार फिर सड़क हादसे ने जान ले ली। बीती देर रात हरिपुर मीनस मोटर मार्ग पर कोटी गांव के पास कोलिया खड्ड के समीप एक आयशर ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही कालसी थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला। दोनों घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा रात करीब 10:30 बजे हुआ। ट्रक दिल्ली से टमाटर बेचकर हिमाचल के नेरवा की ओर लौट रहा था। वाहन में तीन लोग सवार थे। ट्रक जैसे ही कोटी गांव से पहले कोलिया खड्ड के पास पहुंचा, चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे में इसराइल (28 वर्ष), निवासी नेरवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि असलम (32 वर्ष) और गुलाम (45 वर्ष), दोनों निवासी नेरवा, शिमला गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। स्थानीय लोग हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव में सहयोग किया।

ये भी पढ़ें:  धामी सरकार की बड़ी पहल, खाद्य तेल के ‘री-यूज़’ पर कड़ी निगरानी, स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार के नेतृत्व में RUCO मिशन नई ऊंचाई पर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!