उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा
एसडीएम कॉलेज के कला संकाय को सर्वश्रेष्ठ संकाय की ट्रॉफी से किया गया सम्मानित
डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के वार्षिकोत्सव/छात्र संघ परिषद की श्रृंखला के अंतिम दिवस में सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शामिल हुए।
उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रगति कर रहा है। साथ ही प्राध्यापक गण अपने अनुभव से व मार्गदर्शन में अनेक प्रतिभाओं को विकसित करते हुए उनके व्यक्तिव, चरित्र का निखार कर राष्ट्रीयता का भाव उत्पन्न कर रहे हैं। उनसे पूर्व प्राचार्य डॉक्टर डीसी नैनवाल ने स्वागत संबोधन करते हुए कहा कि महाविद्यालय में छात्र छात्राएं प्राध्यापकों के सहयोग से आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए आगे बढ़ रहे है।
छात्र संघ प्रभारी डॉक्टर डीएन शुक्ला ने विगत 3 वर्षो की आख्या प्रस्तुत की। छात्र संघ पदाधिकारी एवं अध्यक्ष अभिषेक पूरी द्वारा स्वागत किया गया।