उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनराज्य

बेनीताल में होने जा रहा है एस्ट्रो कैंप व एस्ट्रो पार्टी

Listen to this article

गोचर। उत्तराखंड सरकार का चमोली जिला प्रशासन स्टारस्केप्स के सहयोग से एक एस्ट्रो

कैंप और बेनीताल एस्ट्रो पार्टी के दूसरे एडिशन की मेजबानी करने वाला है। एस्ट्रो पार्टी 19 से

21 मई तक आयोजित की जायेगी और इससे महिने भर चलने वाले एस्ट्रो कैंप की शुरुआत

होगी। यह ईबेन्ट स्टारगेजिंग, एस्ट्रो फोटो ग्राफी, सौर अवलोकन, एस्ट्रोनॉमी तंबोला, राकेटरी

मेकिंग, नक्षत्र दर्शन आदि जैसी गतिविधियों के साथ बिजिटर्स को खगोल विज्ञान का पहले

कभी नहीं प्राप्त अनुभव प्राप्त करेगा।
इसकी लोकेशन बेनीताल, समुद्र तल से 2500

मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। न्यूनतम माननीय गतिविधियां और प्रकाश का कम प्रदूषण, इसे

डार्क स्काई पार्क के लिए एक आदर्श स्थान बनाते हैं। स्टारस्केप्स भारत की दिग्गज एस्ट्रो

टूरिज्म कम्पनी है और इंटरनेशनल डार्क स्काई एडवोकेट नेटवर्क की सदस्य है। इस आयोजन

पर टिप्पणी करते हुये स्टारस्केप्स के फाउंडर रामाशीष रे ने कहा कि हम फिर से बेनीताल

एस्ट्रो कैंप की मेजबानी के लिऐ चमोली प्रशासन के साथ काम करने को लेकर

उत्साहित हैं। पिछले साल हमरी पहली एस्ट्रो पार्टी की सफलता के बाद हमने कई नये एस्ट्रो

टूरिज्म अनुभवों को क्यूरेट किया है। जो बिजिटर्स को एक जगमगाती रात के आकाश

के जादू का अनुभव करने का शानदार अवसर देते हैं। बेनीताल एस्ट्रो कैम्प पर्यटकों और

खगोल विज्ञान के प्रति उत्साही लोगों के लिऐ रात के आकाश की सुंदरता का पता लगाने का

एक अनूठा अवसर है, साथ ही क्षेत्र में सस्टेनेबल टूरिज्म प्रैक्टिसेज के विकास का

समर्थन भी करता है।

ललिता प्रसाद लखेड़ा

ये भी पढ़ें:  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ कर्मचारियों के हित में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!