उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

अठुरवाला स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 19 नवम्बर को: समारोह में इन प्रतिभाओं को होगा सम्मान

Listen to this article

Dehradun. आगामी 19 नवम्बर को अठूरवाला स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है।

 

 

जिसको लेकर कोटी-अठूरवाला में स्थित सुरकण्डा माता मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अठूरवाला स्थापना दिवस समारोह में प्रतिभा सम्मान, शहीद परिजन सम्मान और विशिष्ट जन सम्मान के कार्यक्रम अठूरवाला स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर विद्यालय में आयोजित किए जायेंगे। जिसमें अठूरवाला के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षा ग्रहण करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।

 

अठूरवाला क्षेत्र में निवास रत स्वतन्त्रता सेनानीयों व शहीद सैनिकों एवं शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के परिजनों को  सम्मानित किये जाने के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले विशिष्ट जनों का  भी सम्मान किया जायेगा।

जिसके लिए अलग-अलग उप समितियां गठित की गई हैं। साथ ही समारोह के अतिथियों को निमंत्रित करने व अठूरवाला में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित करने  का भी निर्णय लिया गया है।

 

 

बैठक में राज्य आन्दोलनकारी दिनेश डोभाल, पूर्व प्रधान मंजूच मोली, पुरुषोत्तम डोभाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेन्द्र सिंह नेगी, नगर पालिका सभासद राजेश भट्ट, जगत सिंह असवाल, दिनेश सज्जवाण, अंकित काला, सुमेर सिंह नेगी, हृदयराम डोभाल, सुरेन्द्र मुण्डानी, यशवन्त  गुसाईं, शशी नेगी, रजनी ध्यानी, रजनी डंगवाल, भरत सिंह तोपवाल,

ओंकार सिंह रावत,गणेश कोठियाल, भगवती थपलियाल, सम्पूर्णानंद पैन्यूली, बलबीर सिंह रावत, विजेंद्र सिंह तोपवाल, विजेंद्र रतूड़ी, दुर्गा प्रसादरतूडी़, अमरदेव विज्लवाण आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  8 और 9 दिसंबर को FRI देहरादून मे आयोजित होगा इन्वेस्टर समिट, ये रोड होगा डाइवर्ट..

Related Articles

Back to top button