उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

जिला विकास समन्वय की बैठक में अठुरवाला यूटर्न कट पॉइंट की समस्या उठाई

Dehradun. जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की एक बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार सांसद हरिद्वार रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भानियावाला-हरिद्वार हाईवे के बीच में जीवनवाला और अठुरवाला गांव की तरफ जाने वाली संयुक्त सड़क पर जाने के लिए  यू टर्न कट प्वाइंट की व्यवस्था नहीं होने पर विचार किया गया। जीवनवाला और विस्थापित से हजारों लोग रोज इंडस्ट्रियल एरिया में और अन्य स्कूलों और प्रतिष्ठानों में जाते हैं।

यूटर्न कट पॉइंट बहुत दूरी पर है, जिससे क्षेत्रीय जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल ने बैठक में अठुरवाला-जीवन वाला (बस स्टॉप) रोड की तरफ  हाइवे के  बीच में  से  यू-टर्न कट प्वाइंट बनाने के लिए एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज मौर्या को अवगत कराया।

मौर्य ने जल्द ही इस समस्या का समाधान का भरोसा दिलाया। बैठक में जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, सीडीओ  झरना कमठान और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!