अपराधउत्तराखंडदेहरादून

(रानीपोखरी) फंदा लगाकर सांभर फंसाया, फिर गला रेत कर मार डाला, तीन आरोपी गिरफ्तार

डोईवाला। रानीपोखरी, भट्ट नगरी में कुछ लोगों द्वारा एक सांभर को फंदा लगाकर फसाने और फिर उसका गला रेत कर मार देने की घटना सामने आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपोखरी में कुछ लोगों ने खेत में फंदा लगाकर एक सांभर को फंसा दिया। जिसके बाद गला रेत कर उसे मार दिया गया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। और सांभर के शव को कब्जे में लेकर अवैध शिकार के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

वन विभाग का कहना है कि नर सांभर की उम्र लगभग 4 वर्ष थी। जिसे खेत की बाढ़ में फंदा लगाकर फसाया गया। और उसके बाद गला रेत कर उसे मार दिया गया। वन विभाग की टीम ने इस मामले में कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

वन विभाग ने इस मामले में रियाज अहमद पुत्र नानू निवासी लिष्टाबाद, रानीपोखरी, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार दोनों पुत्र मदन पाल निवासी रानीपोखरी ग्रांट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:  10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो प्रोसेडिंग विमोचन समारोह, राज्य सरकार आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!