
डोईवाला। क्षेत्रवासियों ने अयोध्या में श्री राम मंदिर की नींव पड़ने पर खूब आतिशबाजी कर मिठाई बांटी।
मंदिरों और घरों में दिए जलाकर लोगों ने इस दिन को दीपावली महापर्व की तरह मनाया। नगर पालिका परिषद डोईवाला वार्ड नं 7 जौलीग्रांट, अठूरवाला क्षेत्र की जनता ने कंडल दुर्गा चौक के पास सोमेश्वर महादेव मंदिर में दिए जलाकर पूजा-अर्चना की। पं0 उमादत्त थपलियाल द्वारा मंदिर में अखंड पाठ किया गया।
सभी क्षेत्रवासियों द्वारा सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए दीपक, मोमबत्ती जलाकर खुशी मनाते हुए प्रभु श्री राम को याद किया गया। जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा आसमान गुंजायमान हो गया। इस अवस पर मंदिर के महंत पर्वत गिरी महाराज, सभासद राजेश भट्ट, आचार्य उमादत्त थपलियाल, कमल सिंह राणा, साहब सिंह, दिनेश दिर्वेदी, मुकेश रावत, गीता थपलियाल, मनोज थपलियाल, आदि उपस्थित रहे।