उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

रामगढ़ में 105 विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा भत्ता और पुस्तकें बांटी गई

Listen to this article

डोईवाला। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में जुलाई तथा अगस्त माह का कुल 49 कार्य दिवसों का खाद्य सुरक्षा भत्ता विद्यालय में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को सौंपा गया।

खाद्य सुरक्षा भत्ते के अंतर्गत कुल 426 किलो 300 ग्राम चावल और 21187 रुपये कुकिंग कॉस्ट की धनराशि प्रदान की गई। खाद्य सुरक्षा भत्ता वितरण से पूर्व विद्यालय को सैनिटाइज कराया गया। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खाद्य सुरक्षा भत्ते का वितरण किया गया। विद्यालय में पंजीकृत सभी 105 छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को पुस्तकें भी प्रदान की गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक पंजीकृत सभी 105 छात्र-छात्राओं के लिए हिंदी, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण अध्ययन से संबंधित गतिविधि पुस्तकें उनके अभिभावकों को सौंपी गई।

जिससे जो छात्र-छात्राएं स्मार्टफोन न होने के कारण विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप में ऑनलाइन शिक्षण प्रक्रिया से नहीं जुड़ पाए हैं वो भी इन पुस्तिकाओं के द्वारा शिक्षण प्रक्रिया को सुचारू बनाए रख सकते हैं। खाद्य सुरक्षा भत्ता और गतिविधि पुस्तकों के वितरण में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सरस्वती देवी, सहायक अध्यापिकाओं रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, भोजन माताओं लक्ष्मी देवी और विमला देवी ने सहयोग किया।

ये भी पढ़ें:  Global Investors Summit: PM मोदी ने किया इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, धामी बोले- पीएम मोदी ने समिट की शोभा बढ़ाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button