अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

डोईवाला में बैंड बजाने वाले ने दुकान से कर डाली हजारों की चोरी, गिरफ्तार

डोईवाला। डोईवाला में एक बैंड बजाने वाले ने दुकान से हजारों की चोरी कर डाली।

बीते 26 जनवरी को थाना डोईवाला पर नदीम खान पुत्र इकबाल हसन निवासी ग्राम-

तेलीवाला डोईवाला द्वारा तहरीर दी कि इसी 24-25 जनवरी रात्री को अज्ञात चोरों द्वारा

उनकी दुकान से चार ड्रिल मशीन, दो कट्टे स्क्रेप, तीन डैग गाडी, वायर व कुछ हार्डवेयर का

सामान चोरी कर लिया है। जिस पर पुलिस ने मु0अ0सं0- 19/2023 धारा 380 भादंवि

बनाम अज्ञात पंजीकृत किया। पुलिस द्वारा गठित टीम द्वारा केशवपुरी बस्ती डोईवाला से

आरोपी राजू स्व0 भूपेन्द्र निवासी राम लीला ग्राउन्ड से चोरी गये माल को बरामद कर

आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर पुलिस को जानकारी हुई कि आरोपी

बैण्ड का कार्य करता है। और नशा करने का आदि है। और नशा करने को रात्रि मे शादी में

बैंड से वापस आने पर मौके का फायदा उठाकर चोरियो को अंजाम देता है। पुलिस ने आरोपी

के कब्जे से तीन डैग, चार ड्रिल मशीन, हार्ड वेयर दरवाजे के दो हैण्डल, ऐल्मुनियम का

स्क्रैप, जाली 36 पीस बरामद किया है।

ये भी पढ़ें:  जिला प्रशासन ने बरसात थमते ही 07 दिन के भीतर आपदाग्रस्त क्षेत्र बटोली को सड़क से किया कनेक्ट; घर पहुंचने लगे वाहन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!