उत्तराखंडदेहरादूनमौसमस्वास्थ्य और शिक्षा
तेज हवाओं के साथ बारिश और तड़ातड़ हो रही ओलों की बरसात (वीडियो देखें)

तेज हवाओं के साथ बारिश और तड़ातड़ हो रही ओलों की बरसात (वीडियो देखें)
डोईवाला। क्षेत्र में सुबह से बादल छाए हुए थे। लेकिन शाम होते होते मौसम ने करवट ली।
और झमाझम बारिश के साथ कुछ स्थानों में ओलावृष्टि हुई। जिससे ठंड और बढ़ गई।
बारिश व ओलावृष्टि के डर से पहले ही किसान परेशान थे। अब और बारिश से परेशानी बढ़ गई है।
किसान उमेद बोरा ने कहा कि बारिश के साथ ओलावृष्टि से किसानों को अधिक नुकसान हो सकता है।