

डोईवाला। क्षेत्र के सुख- समृद्धि , आर्थिक व सांस्कृतिक विकास के संकल्प के साथ “श्री राधे कुंज विहारी मन्दिर गौडीय मठ” रामनगर डाण्डा थानों, देहरादून में 22 फरवरी को प्राप्त 10 बजे से जगन्नाथ की भव्य यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
और 23 फरवरी से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसका समापन 2 मार्च को किया जाएगा। जिसमे कथा वक्ता त्रिदण्डि स्वामी भक्ति प्रसाद त्रिविक्रम महाराज प्रवचन करेंगे।
जिसके साथ भण्डारे का भी आयोजन किया जाएगा।

