

डोईवाला। पुलिस ने सौंग नदी पुल के पास, केशवपुरी बस्ती, डोईवाला से एक आरोपी को
शराब के पव्वो के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी अर्जुन सिंह राणा को स्कूटी
संख्या UK14C-0439 TVS JUPITER से 56 पव्वे देशी शराब जाफरान परिवहन करते हुए
बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया, आरोपी के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर शराब
बरामदगी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने आरोपी का नाम अर्जुन सिंह राणा पुत्र
कृपाल सिंह राणा निवासी कान्हरवाला, भानियावाला, थाना डोईवाला उम्र-48 वर्ष
बताया है।

