उत्तराखंडदेशदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

मुख्यमंत्री द्वारा डोईवाला में हुआ तहसील भवन और छात्रावास का शिलान्यास

कॉलेज में सीएम ने किया शहीद दुर्गा मल्ल की मूर्ति का अनावरण

डोईवाला। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने डोईवाला तहसील के लिए बनाए जाने वाले भवन और डिग्री कॉलेज में महिला छात्रावास का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री रावत ने शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला में शहीद दुर्गामल्ल की मूर्ति का अनावरण भी किया। डोईवाला में सौंग पुल और डिग्री कॉलेज के पास तहसील भवन को चार करोड़ दो लाख अट्ठाइस हजार और डिग्री कॉलेज में छात्रावास दो करोड़ छियत्तर लाख इक्यावन हजार की धनराशि से बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डोईवाला में महाविद्यालय की शुरूवात लच्छीवाला में प्राइमरी स्कूल के दो कमरों में कक्षाएं संचालित करने से हुई थी। लेकिन वर्तमान में महाविद्यालय में 1600 से अधिक विद्यार्थी हैं। जिसमें छात्राओं की संख्या अधिक है।

कहा कि राज्य में 85 प्रतिशत घोषणाएं पूरी की जा चुकी हैं। डोईवाला में खोले गए सीपैट में रोजगारपरक शिक्षा दी जा रही है। नेशनल लॉ युनिवर्सिटी भी जल्द राज्य में शुरू की जाएगी। हर्रावाला में कैंसर और जच्चा-बच्चा अस्पताल खोला जा रहा है। कोस्टगार्ड के रिक्रूटमेंट सेंटर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। राज्य में जल्द ही नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोला जायेगा। यह सेंटर हंस फाउण्डेशन के सहयोग से बनाया जा रहा है।

कहा कि सरकार का प्रयास है कि क्वांटिटी के बजाय क्वालिटी पर अधिक ध्यान दिया जाए। राज्य में विज्ञान और तकनीकी पर आधारित एक रेजिडेंशियल विद्यालय खोलने की योजना बनाई जा रही है।

इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, वन पंचायत सलाहकार परिषद् के उपाध्यक्ष  करन बोहरा, जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत, पंकज शर्मा, प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य भारत मनचंदा, प्रेम पुंडीर, ममता नयाल, अनीता अग्रवाल, चन्द्रकला ध्यानी, अल्पना,वर्षा आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  डीएम ने राजपुर रोड सहित 60 कैमरे पिछले माह ही कराए थे क्रियाशील, नतीजन कल हुई घटना का खुलासा करने में सफल साबित हुए कैमरे

गैरसैंण को बनाएंगे ई-विधानसभा

डोईवाला। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 05 विश्वविद्यालयों और 104 महाविद्यालयों को ई-ग्रंथालय से जोड़ा गया है। 500 विद्यालयों में वर्चुअल क्लास शुरू की गई है। जल्द ही 700 और विद्यालयों में वर्चुअल क्लास शुरू की जा रही है। सचिवालय के 16 ऑफिस ई-ऑफिस बन चुके हैं। देहरादून कलक्ट्रेट ई-कलक्ट्रेट बन चुका है।

देहरादून के सभी एसडीएम कार्यालय को भी जल्द ई-कार्यालय बनाया जाएगा। राज्य में ई-कैबिनेट का आयोजन किया जा रहा है। गैरसैंण विधानसभा को ई-विधानसभा बनाया जा रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने कहा कि छात्रावास एक वर्ष के अंदर तैयार हो जाएगा।

जिसमें 100 छात्राओं के लिए निःशुल्क छात्रावास की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी डिग्री कॉलेजों में शत प्रतिशत प्राचार्यों की नियुक्ति की गई है। 92 प्रतिशत फैकल्टी डिग्री कॉलेजों में जल्द ही कुछ और असिस्टेंट प्रोफेसर राज्य को मिल जायेंगे। एक माह के अन्दर सभी महाविद्यालयों में नेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

छात्र संघ पदाधिकारी ने रखी समस्याएं

डोईवाला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और छात्र संघ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के सामने समस्याएं रखते हुए कहा कि वाणिज्य संकाय और विज्ञान संकाय में स्नातकोत्तर की कक्षाएं इस सत्र से शुरू की जानी चाहिए।

महाविद्यालय में फर्नीचर, पार्किंग की व्यवस्था, ऑडिटोरियम हॉल और कंप्यूटर युक्त महाविद्यालय कक्षाएं बनाने और मुफ्त इंटरनेट की सुविधा की मांग की गई। छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक पुरी, छात्र संघ सह सचिव शिवम कोहली, छात्रसंघ कोषाध्यक्ष अंबिका चौहान, कॉलेज इकाई अध्यक्ष अजय पांचाल, आशीष चौहान, दीपक, अंजलि, काजल लोधी, नताशा, आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  नगर निगम में होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम, ई-कोष वेबसाईट का भी किया शुभारंभ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!