
डोईवाला। नगर कांग्रेस कमेटी ओबीसी मोर्चा के नगर अध्यक्ष भारत भूषण कौशल ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि रेलवे की जमीन से हटाए रहे परिवारों की समस्याओं का संज्ञान लिया जाना चाहिए।
कहा कि ये परिवार पिछले तीन वर्षों से वहां पर रह रहे हैं। लेकिन रेलवे द्वारा इन परिवारों को 15 दिन का समय दिया गया है। इन परिवारों के पास कहीं भी जगह नहीं है। इसलिए उनको नहीं हटाया जाना चाहिए। ज्ञापन में कमला, रेखा, सोना, बबली, प्रेमा आदि के हस्ताक्षर हैं।