डोईवाला। पूर्व मुख्यमंत्री व डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नकरौंदा में वृक्षारोपण किया।
कार्यकर्ताओं के माध्यम से विभिन्न प्रजाति के 600 पौधों को लगाया गया। जिसमें नीम, पीपल,वट, जामुन व बांस शामिल है। वन विभाग के कर्मचारियों ने भी पौधों का रोपण किया। जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लगातार पूरे प्रदेश में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर रहे हैं। मेयर सुनील उनियाल ने कहा कि वृक्षरोपण के साथ ही उनके संरक्षण के लिए भी लगातार कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष अशोक राज पंवार, डीएफओ राजीव धीमान, थानों रेंजर नत्थी लाल डोभाल, डिप्टी रेंजर गगनदीप, पार्षद अजेयता पंवार, स्वाति डोभाल, विनोद कुमार, प्रशांत खरोला, नरेश रावत, सचिन क्षेत्री, नरेंद्र बिष्ट, संतोष सती, दीपक नेगी, जितेन्द्र रैना, प्रेमदत्त कोठियाल, खेम राज उनियाल, गुरजीत सिंह, अनूप डोभाल, विवेक उनियाल आदि मौजूद रहे।