दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
Dehradun. भाजपा डोईवाला मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।
प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय, जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर व मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन सत्र में भाजपा का इतिहास विषय पर संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री ने कहा कि भाजपा 18 करोड कार्यकर्ताओं के साथ भारत का ही नहीं विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है।
1984 में मात्र 2 सांसदों वाली भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर असंभव और नामुमकिन लगने वाले कार्यों को अंजाम दिया है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35ए, पांच सौ साल पुराने राम मंदिर के निर्माण की नींव डालने और सीएए जैसे कानून लागू करने के ऐतिहासिक कार्य किए हैं।
द्वितीय सत्र में जितेंद्र अग्रवाल ने सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि भारत की मजबूत मोदी सरकार के कारण ही भारत आत्मनिर्भरता की ओर निरंतर बढ़ता जा रहा है और चीन पाकिस्तान जैसे देश भारत से भयभीत है।
तृतीय सत्र में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों विषय पर बोलते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम उपाध्यक्ष व दर्जा धारी राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड बहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है।
प्रशिक्षण शिविर में जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, विक्रम नेगी, उधम सिंह सोलंकी, संदीप नेगी, प्रदीप नेगी, रोहित क्षेत्री, राजकुमार पुंडीर, सुंदर लोधी, राजेश भट्ट, सुरेश सैनी, चंद्रकला ध्यानी, ममता नयाल, आशा सेमवाल, जयदेव डोभाल, हृदयराम डोभाल, पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।