
देहरादून। मोदी सरकार 2.0 का 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में आयोजित वर्चुएल रैली का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री (दर्जा धारी) उत्तराखंड सरकार नरेश बंसल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार 2.0 का यह 1 साल का कार्यकाल अपने आप में ऐतिहासिक कार्यकाल रहा है। इस कार्यकाल में बड़े और लोगो को असंभव लगने वाले कार्य हुए है।
इन कार्यों में चाहे धारा 370 35 A को हटाकर वहाँ पंचायत चुनाव करना हो, मुस्लिम माँ बहनो को ट्रिपल तलाक से निजात हो, CAA के माध्यम से पड़ोसी देशों के हिंदू, सिक्ख व ईसाईयो को उत्पीडन से निजात दिलाना हो या अयोध्या में मंदिर निर्माण बनने की कार्यवाही हो यह सब मोदी सरकार के बड़े और साहसिक कार्य है ।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस कोरोना काल की विषम परिस्थितियों को भी अवसर में तब्दील करने का काम किया है ।जब कोरोना शूरू हुआ हम ppe किट आयात करते थे लेकिन आज मोदी सरकार द्वारा चला जा रहे मेक इन इंडिया औऱ स्टार्टअप के माध्यम से हम एक लाख किट रोजाना निर्यात कर रहे है। बंसल ने कहा कि जो मोदी सरकार ने 20 करोड जनधन खाते खोले थे।
कोरोना काल मे उन खातों में 20 हज़ार करोड़ रुपए डाल कर गरीबो की मदद की गई और 8 करोड़ उज्वला गैस कनेक्सन धारको को मुफ्त गैस दी गई।उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार की प्रसंसा करते हुए कहा की उत्तराखंड सरकार ने लगभग 3 लाख प्रवासियों को निशुल्क उनके घर पहुंचाने का काम किया है।
2100 होम स्टे पंजिकृत हुए है। और आज उत्तराखंड त्रिवेंद्र रावत जी के कुशल नेतृत्व में फ़िल्म शूटिंग का पसंदीदा स्थान बनता जा रहा है और उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली पुरुस्कार मिला है।
सभी जिला अस्पतालों में आईसीयू लगाने का काम किया है और अपने घोषणापत्र में वादा निभाते हुए गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया गया है श्री अग्रवाल ने विधानसभा ऋषिकेश में किए गए विकास कार्यो की विस्तार से चर्चा की। भाजपा जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर ने कार्यकर्ताओं को निष्ठा पूर्वक कार्य करने और समाज के प्रति अपने दायित्व निभाने की शपथ दिलाई और मोदी केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारीअनिल गोयल जी, प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल,मेयर अनिता ममगाई, दर्जा धारी कृष्ण कुमार सिंघल,रैली संयोजक सुदेश कंडवाल, रैली सह संयोजक पंकज शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती,गणेश रावत,अरविंद चौधरी, नरेंद्र रावत,सुंदरी कंडवाल,कविता शाह,विमला नैथानी राजेश जुगलान,प्रशांत चमोली,इंदर गोदवानी, संजीव चौहान,प्रदीप धस्माना सहित अनेकों भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे