सील एरिया में हंस फाउंडेशन की मदद से बांटी गई खाद्य सामाग्री

भाजपाईयों ने केशवपुरी और राजीवनगर में 600 राशन किट बांटे
Doiwala. भाजपाईयों ने हंस फाउंडेशन के सहयोग से केशवपुरी और राजीव नगर में लगभग 600 राशन की किट वितरण की।
केशवपुरी और राजीव नगर में सरकारी सस्ते गल्ले की 4 दुकानें आती हैं। जिसमें लगभग 2000 राशन कार्ड हैं। यहां राशन किट सभी कार्ड धारकों को वितरण की जाएगी। प्रत्येक दिन 600 कीट वितरत की जानी है। सील एरिया होने के कारण यहां खाने-पीने की चीजों की ज्यादा कमी हो रही थी। जिस कारण मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार हंस फाउंडेशन के सहयोग से इन क्षेत्रों के लोगों को खाद्य सामाग्री बांटी गई।
मौके पर राज्य मंत्री श्री करण वोहरा, बिरेंद्र रावत, कैंप कार्यालय प्रभारी दिनेश सजवाण, निजी सहायक विपिन सिंह, डबल सिंह भंडारी, विक्रम सिंह नेगी, मनमोहन नौटियाल, पूर्व ग्राम प्रधान रवि पाल, विजयपाल रावत, लल्लन साहनी, संचित पांडे, मनप्रीत सैनी, अमित कुमार, कृष्ण कुमार, राममूर्ति ताई, उमेद ललित, शुभम, गुरप्रीत, प्रेम कुमार, राकेश नौटियाल आदि मौजूद रहे।